¡Sorpréndeme!

Sri Lanka के राष्ट्रपति के भागने का रास्ता, देखिए तहखाने का Escape Route | Sri Lanka Crisis

2022-07-12 175 Dailymotion

 श्रीलंका (Sri Lanka) अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. आर्थिक संकट (Economic Crisis) में भोजन (Food), दवा (Medicine), पेट्रोल (Petrol)-डीजल (Diesel) जैसी बुनियादी चीजें हासिल करने के लिए लोग जूझ रहे हैं. आसमान छूती महंगाई ने लोगों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है. राष्ट्रपति (President) गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) और पीएम रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) इस्तीफा देने की घोषणा कर चुके हैं. सबकी निगाहें अब नए राष्ट्रपति के होने वाले चुनाव पर है.